दिनांक 10-01-2024 को आयोजित हुई ऑनलाइन भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी
प्रिय अभ्यर्थियों !
आपके द्वारा दिनांक 10 -01-2024, दिन बुधवार को उत्तराखण्ड राज्य भण्डारण
निगम द्वारा आयोजित करवाई गयी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में पदवार प्रसारित
किये गये प्रश्नपत्रों की सही उत्तरकुंजी ( Answer Key )आप अपने पदानुसार
विकल्प चुन कर देख सकते हैं |
चूँकि परीक्षा दौरान हर पाली में एक समान पाठ्यक्रम वाले पद के लिए
प्रश्नपत्र के प्रश्नों का क्रम प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग दिया गया
था जिस कारणअभ्यर्थी की उत्तरपुस्तिका (Answer Sheet) के प्रश्नों के नीचे
ही सही उत्तर बता दिया गया है ताकि वो भ्रमित न हो और सरलता से प्रश्नों का
मिलान कर सकें |
विशेष : अभ्यर्थी उत्तरकुंजी से सबंधित अपने प्रत्यावेदन निगम की ई-मेल
ukswc2022@gmail.com पर निम्न विवरण के साथ दिनांक 22-01-2024 तक भेज सकते हैं | इस तिथि के बाद कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे |
- अभ्यर्थी का पूरा नाम
- पिता / पति का नाम
- अभ्यर्थी का अनुक्रमांक
- पद ( जिसका प्रश्न पत्र है)
- उत्तर कुंजी का प्रश्न जिसमे समस्या है उसका क्रम व उसमे जो त्रुटी है
उसको
विस्तार में लिखें
- उत्तर कुंजी से सम्बन्धित ई-मेल पर ही विचार अथवा आवश्यक कार्यवाही की
जायेगी
| अन्य किसी विषय पर निगम कोई स्पष्टीकरण, प्रतिक्रिया या जबाबी ई-मेल
देने
के लिए बाध्य नहीं होगा |
- अन्य किसी विषय के सबन्ध में सूचना अथवा समाधान लेने के लिए निगम द्वारा
उपलब्ध कराये गये मोबाइल नंबर बात करें और अपनी शिकायत या समस्या दर्ज
करवाएं
अथवा दिए गये पते पर लिखित में समस्या, शिकायत या विचार डांक द्वारा भेज
सकते
हैं |
- यदि किसी प्रश्न का विकल्प गलत पाया जाता है अथवा सही विकल्प प्रश्न में
उपलब्ध ही नहीं था तो जिन अभ्यार्थियों द्वारा उन प्रश्नों का उत्तर पता
होने पर भी नेगेटिव मार्किंग के कारण छोड़ दिया गया तो ऐसे अभ्यर्थियों को
उस प्रश्न का पूर्ण एक अंक दिया जाना पूर्व नियोजित है | किन्तु जिन
अभ्यथियों द्वारा उस प्रश्न का उत्तर दिया गया है उनको इसका लाभ नहीं
मिलेगा और वह उत्तर नेगेटिव मार्किंग में सम्मिलित किया जायेगा |
“उत्तराखण्ड राज्य भंडारण निगम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है “
उत्तर-कुंजी (Answer Key) देखने के लिए लॉगिन करें
Log-in